https://www.facebook.com/dr.aaryantiwari
इन शाम की उदासियों से पूछो हमारे दिल की हालत ,
जब तुम्हारी याद आती है तो अँधेरे भी गहरे हो जाते हैं!!!!!
जब तुम्हारी याद आती है तो अँधेरे भी गहरे हो जाते हैं।...
वो जाम भी एक वक़्त था जो पीते थे हम जी भरकर और होश में रहते थे,
पर जब तुम्हारी याद आती है , तो नीम्बू के शरबत भी नशीले हो जाते हैं।...
पहले तुमसे बात किये बिना एक पल न गुज़रता था ,
आलम आज का यु है कि तुझे देखे बिना महीने हो जाते हैं।...
किसी नशे का सहारा अब मैं ले नहीं सकता ,लोग कहते हैं दिल का मरीज़ हूँ मैं ,
इसीलिए ख़ुद के आंसू पी लेता हूँ ,
क्यूंकि , रो - रो कर अब पतीले भर जाते हैं।...
किसी ने क्या ख़ूब कहा है -
" उम्मीद न रखना सच्चे प्यार की तुम ,
बड़े प्यार से धोखा देते हैं शिद्दत से चाहने वाले..."
पर हम तो ये उम्मीद कर ही बैठे ,
और इसीलिए भरी महफ़िल में भी हम अकेले हो जाते हैं।...
और इन शाम की उदासियों से पूछो हमारे दिल की हालत ,
जब तुम्हारी याद आती है तो अँधेरे भी गहरे हो जाते हैं।...
जब तुम्हारी याद आती है तो अँधेरे भी गहरे हो जाते हैं।...
- आर्यन " पथिक "